पाकिस्तान के कई वायरल वीडियो में दिख रही अंजू, इधर पति ने सुनाए उसके शौक के तमाम किस्से
Anju in Pakistan: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ रहने पहुंची दो बच्चों की भारतीय मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई…
ADVERTISEMENT

Anju in Pakistan: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ रहने पहुंची दो बच्चों की भारतीय मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है. अंजू को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच कर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर इस पूरे प्रकरण पर अंजू के पति अरविंद कुमार की क्या प्रतिक्रिया है. ऐसे में यूपी तक के सहयोगी चैनल राजस्थान तक ने अंजू के भारतीय पति अरविंद से खास बातचीत की है. अरविंद के अनुसार, इस घटना के चलते वह काफी परेशान हैं और ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि अंजू के वापस भारत आने पर वह उसे स्वीकार नहीं करेंगे. खबर में आगे जानिए बातचीत में अरविंद ने क्या-क्या बताया?









