लेटेस्ट न्यूज़

सावन के महीने में शुभ होती है नाग पंचमी, इस विधि से पूजा करने पर पूरी हो जाती हैं ये मुरादें

यूपी तक

सावन के महीने में मनाए जाने वाला नाग पंचमी का त्योहार कल यानी 9 अगस्त को मनाया जाएगा. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन विधि-विधान से  पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

सावन के महीने में मनाए जाने वाला नाग पंचमी का त्योहार कल यानी 9 अगस्त को मनाया जाएगा. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इस दिन नाग देवता का अभिषेक करने से मनचाहे फल की भी प्राप्ति होती है. बता दें कि नाग पंचमी की शुरूआत 8-9 अगस्त की दरम्यानी रात को 12 बजकर 37 मिनट से हो जाएगी. वहीं, 10 अगस्त को सुबह 3 बजकर 15 मिनट इसकी समाप्ति होगी. कैलख वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री के अनुसार पंचमी के दिन शुद्ध मिट्टी के नाग को बनाकर इनकी पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही ‘ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा’ श्लोक का उच्चारण करने से सर्प दोष खत्म हो जाता है.

यह भी पढ़ें...