मेरा शरीर मेरी मर्जी मैं जो कंरु...झांसी के पवन ने पत्नी के रोमांस के सुनाए चौंकाने वाले किस्से
Jhansi News: झांसी के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पत्नी पर चरित्रहीनता और धमकियों के आरोप लगाए हैं. उसने खुद और बेटे की जान को खतरा बताया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: यूपी के झांसी से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो वायरल हो गया. युवक ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि उसे डर है कि कहीं उसकी या फिर उसके बेटे की बॉडी किसी ड्रम न मिले. युवक ने अपील करते हुए कहा है कि उसे और उसके बच्चे को बचाया जाए. वीडियो संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
यहां जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां का रहने वाला पवन नाम का युवक स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी है. वर्तमान में वह महोबा जिले में ड्यूटी करता है. 6 साल का उसका बेटा भी है. पवन की पत्नी सरकारी स्कूल में क्लर्क है. पवन ने अपनी पत्नी के चरित्र को गलत ठहराते हुए कई लोगों से बातचीत करने का आरोप लगाया है, जिस कारण वह अलग-अलग रहते हैं.
पवन का आरोप है कि एक दिन एक सभासद उसके घर पहुंच गया, जिसे उसने पुलिस की मदद से पकड़वाया. पवन का आरोप है कि इसके बाद से उसकी पत्नी अब उसे धमकी दे रही है. धमकी के बाद उसे डर है कि उसकी या फिर उसके बच्चे की बॉडी किसी न किसी दिन ड्रम में मिलेगी. पवन ने अपील करते हुए कहा है कि उसे और उसके बच्चे को बचाया जाए.
यह भी पढ़ें...
पवन ने बताई चौंकाने वाली बात
पवन ने कहा, "मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महोबा जिला अस्पताल में काम करता हूं. मेरी पत्नी जिसका नाम रितु वर्मा है, वह जीजीआईसी मऊरानीपुर में बाबू है. मैंने पिछले साल अक्टूबर की 10 तारीख को अपनी बीबी को किसी के साथ चैट करते हुए पकड़ा था और उसकी चेट देखकर उसे काफी समझाने का प्रयास किया था. मेरे समझाने पर उसने कहा था कि मेरा शरीर मेरी मर्जी मैं जो कंरु, तुम होते कौन हो रोकने वाले. उसके बाद से मैं और मेरी पत्नी अलग रह रहे थे."
'मुझे किसी दूसरे व्यक्ति का आभास हुआ...'
पवन ने कहा, "कल रात मैंने अपने बच्चे को वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल पर बच्चा सो रहा था, मेरी पत्नी ने मेरे बच्चे की शक्ल दिखाई और फोन को जैसे ही घुमाया तो मुझे किसी दूसरे व्यक्ति का आभास हुआ कि कोई दूसरा व्यक्ति खड़ा है. जैसे ही मुझे आभास हुआ मेरी पत्नी फोन कट कर दिया और फोन कट होने के बाद मैंने काफी सोचा. 2 या 3 मिनट सोचने के बाद मैंने 112 को कॉल कर दिया. इसके बाद पुलिस वहां मकान पर पहुंची और दरवाजा खुलावाने का प्रयास किया, जिस कारण काफी शोर हुआ. शोर सुनकर आस-पास के लोग जाग गए. सभी लोग देखने लगे कि पुलिस क्यों आई है. मैं उस समय महोबा में ड्यूटी पर था."
बकौल पवन, "पुलिस वालों ने मुझको फोन किया और बताया कि पत्नी गेट नहीं खोल रही है, जिस पर मैंने कहा कि मैं महोबा हूं आप जैसे भी गेट खुलवाईए. कोई न कोई मेरे घर में घुसा हुंआ है. काफी देर प्रयास के बाद पुलिस ने गेट खुलवा लिया. गेट खुलते ही घर से एक शख्स नजर आया, जिसका नाम मुझे ज्ञात हुआ है कि वह अभिषेक पाठक है. अब मुझे याद आ रहा है कि अक्टूबर में मैंने जो चेट पकड़ी थी उसमें भी अभिषेकजी लिखा था. यह वही अभिषेक है, जिससे रितू चेट करती थी. 112 की टीम ने उसे रंगेहाथ निकलते हुए पकड़ा. मोहल्ले में जो लोग वीडियो बना रहे थे उन पर भी उसने हमला करने का प्रयास किया था और पुलिस को भी डराने का प्रयास किया था, क्योंकि वह व्यक्ति शायद सभासद है और रसूक वाला है इसलिए उसने अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास किया."
पवन ने कहा, "दोस्तों मैं यह चाहता हूं कि मेरी पत्नी को जिसके साथ रहना है रहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस मेरे बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए. मेरा बच्चा मुझे मिल जाए, उसका किसी के साथ नजायज सम्बंध रखना है रखे, क्योकिं अभी तक तो मुझे केवल शक था लेकिन अब क्लीयर हो गया कि वह ऐसी ही है. मेरे घर वालों को दहेज के मुकदमें फंसाने की धमकी दी जाती है और खुद आत्महत्या करने की धमकी देते हुए मुझे चुप करा देती रितू. प्रशासन से अनुरोध है कि मेरी इस बिनती को स्वीकार करें और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिससे मुझे न्याय मिले. अन्यथा मेरे साथ कुछ भी हो सकता है."
याे भी पढ़ें: 5 बच्चों को छोड़ गीता हुई 4 बच्चों के पिता गोपाल संग फरार, अब दोनों के पति-पत्नी ने उठाया ये बड़ा कदम
पुलिस ने क्या बताया?
मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया, "सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्रकाश में आया है, जिसके बारे पता चला है कि यह वीडियो मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक युवक एक युवती के घर से निकलते हुए दिखाई दे रहा है. 112 पर एक सूचना मिली थी, जिस पर पीआरवी पहुंचकर व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई. जहां युवती ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पेट में दर्द था और उसने दवा के लिए शख्स को बुलाया था. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. ज्ञात करने पर पता चला कि यह वीडियो 9-10 माह पहले का है."