यूपी: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू, 5 लाख तक कैशलेस इलाज, जानें कैसे-किसे मिलेगा फायदा
यूपी विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही जनकल्याण की योजनाएं योगी सरकार के पिटारे से तेजी से निकलने लगी हैं. इसी क्रम में यूपी…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही जनकल्याण की योजनाएं योगी सरकार के पिटारे से तेजी से निकलने लगी हैं. इसी क्रम में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने का फैसला किया है. इस योजना के प्रभावी हो जाने के बाद 5 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि प्रदेश में यह सुविधा किसे मिलेगी.
यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने की जानकारी ट्वीट की गई है. इसमें लिखा गया है, ‘यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ लागू करने का निर्णय लिया गया है.’
#UPCM श्री @myogiadityanath जी के निर्देशों के क्रम में असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' लागू करने का निर्णय लिया गया है।
— Government of UP (@UPGovt) October 29, 2021
जानें, क्या है इस योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रदेश सरकार के मुताबिक इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों और उनके परिजनों 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके अलावा किसी दुर्घटना की स्थिति में असंगठित कामगारों को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना भी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानें कौन होगा इस योजना का पात्र
प्रदेश सरकार ने जानकारी दी है कि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत/नवीनीकृत सभी कामगार और उनके परिजन, जिनका विवरण पंजीकरण के समय प्रस्तुत किया गया है, इलाज के पात्र होंगे.
‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेन्सिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) द्वारा अधिकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्रति परिवार ₹05 लाख तक प्रतिवर्ष इलाज की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT