मुख्तार अंसारी का जिस जमीन पर था कब्जा, वहां तैयार होंगे गरीबों के लिए मकान

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : प्रयागराज में अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर गरीबों के आवास के बाद अब लखनऊ में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की जमीन पर गरीबों के आवास बनेंगे. मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित निष्क्रांत संपत्ति पर सरकारी आवास बनाने को लेकर राज्यपाल की मंजूरी मिली है. उत्तर प्रदेश शासन ने भी आवास निर्माण को हरी झंडी दे दी है.

गरीबों के लिए बनेंगे आवास

बता दें कि सात जुलाई 2023 को एलडीए वीसी ने डीएम लखनऊ से मुख़्तार अंसारी और उसके परिवार के कब्जे से मुक्त कराई गई 2321.54 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की थी. कम आय वर्ग के 72 आवास बनवाने के लिए एलडीए की तरफ से प्रस्ताव दिया गया था. एलडीए ने साल 2020 में मुख्तार अंसारी के डालीबाग में स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत बनने वाले 72 आवास के साथ-साथ पार्क व अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.

शासन ने दी मंजूरी

बीते 6 अक्टूबर को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद शासन ने भी एलडीए को मंजूरी का पत्र भेज दिया है. इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 2321 वर्ग मीटर जमीन मुख्तार के कब्जे से मुक्त करवाई गई है. अब यहां पर ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला मकान बनेगा. कुल 72 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT