14 दिन पहले दिल्ली से फतेहपुर घर लौटे मुकेश निषाद ने पत्नी को मार खुद भी जान दे दी, ऐसा क्या देख लिया उसने?
UP News: यूपी के फतेहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की हत्या करके, खुद भी अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांट में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.
मुकेश निषाद और गुड़िया दोनों की मौत
ये हैरान कर देने वाला मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लम्हेटा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले मुकेश निषाद ने अपनी पत्नी गुड़ियां देवी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. बताया जा रहा है कि मुकेश 14 दिन पहले ही दिल्ली से गांव लौटा था.
यह भी पढ़ें...
पत्नी का चल रहा था अवैध संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, जब मुकेश अपने गांव आया तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पड़ोस के युवक से है. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद बना हुआ था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दोनों में फिर इसको लेकर विवाद हुआ.
तभी मुकेश ने पहले पत्नी गुड़ियां को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार दी. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर महेंद्र पाल सिंह (एडिशनल एसपी) ने बताया, अभी तक की जांच में सामने आया है कि पति ने ही पत्नी की हत्या करके, खुद को भी गोली मारी है. पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है. मामले की जांच जारी है.