पत्रावली लेकर फरार होने के मामले में मंत्री राकेश सचान आए सामने, बोले- ये आरोप निराधार
कानपुर में अदालत से पत्रावली लेकर फरार होने के आरोपों में घिरे मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) मीडिया के सामने आए और अपनी बात कही.…
ADVERTISEMENT

कानपुर में अदालत से पत्रावली लेकर फरार होने के आरोपों में घिरे मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) मीडिया के सामने आए और अपनी बात कही. उन्होंने कहा- ‘पत्रावली लेकर फरार जैसे आरोप निराधार हैं. सोमवार को अदालत में जाकर अपना पक्ष रखूंगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे मामले से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे.









