कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ यूपी का लाल, कल मेरठ में होगा अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए मेरठ के कंकर खेड़ा निवासी 30 वर्षीय मेजर मयंक विश्नोई शनिवार को शहीद…
ADVERTISEMENT
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए मेरठ के कंकर खेड़ा निवासी 30 वर्षीय मेजर मयंक विश्नोई शनिवार को शहीद हो गए. जानकारी के अनुसार, मेजर मयंक विश्नोई घाटी में दुश्मनों से लोहा लेते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका उधमपुर के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह तक उनके आवास पहुंचेगा. रविवार को ही सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार वीरेंद्र विश्ननोई के बेटे मेजर मयंक विश्ननोई 2010 में आईएमए देहरादून से पासआउट हुए थे. सिर में गोली लगने के कारण 27 अगस्त से उनका उधमपुर के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिता वीरेंद्र विश्नोई और माता मधु विश्नोई उधमपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, मयंक की पत्नी स्वाति उधमपुर में ही मौजूद हैं.
रविवार को सबसे पहले मेजर मयंक का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद यहां से उनका पार्थिव देह उनके पैतृक आवास पर ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट: उस्मान चौधरी
ADVERTISEMENT