महोबा का सुनील अपनी दुल्हन को लेकर ठाकुरों के घरों के सामने से निकल रहा था, आगे उसके संग जो हुआ, बेहद शर्मनाक है!

नाहिद अंसारी

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दलित दूल्हा-दुल्हन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह ठाकुरों के घरों के सामने से निकल रहे थे. तभी दबंग युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. आगे उनके साथ क्या हुआ? जानिए

ADVERTISEMENT

Mahoba, Mahoba News, Mahoba Viral news, up news, up viral news, thakur, dalit, dalit thakur, महोबा, महोबा न्यूज, दलित, ठाकुर, दलित उत्पीड़न, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा से जातिगत भेदभाव का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां शादी के बाद दलित दूल्हा-दुल्हन मंदिर जा रहे थे. तभी रास्ते में ठाकुर समाज के कुछ युवक आ गए और उनका रास्ता रोक लिया. आरोप है कि ठाकुर समाज के युवकों ने दूल्हा-दुल्हन से कहा कि वह चप्पल पहनकर उनके दरवाजे से नहीं गुजरे. आरोप है कि जब दूल्हे ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ खूब मारपीट की.

ये मामला सामने आते ही दलित समाज भड़क गया. जिस तरह से दूल्हे को जातीय उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, उसने सभी को चौंका दिया. आरोप है कि इस दौरान ठाकुर समाज के युवकों ने दूल्हे को गालियां भी दी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. पीड़ित का कहना है कि इस मामले में उसपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भतीजे सत्यम से थे रीना के संबंध, पति धीरेंद्र ने देखा तो उसके साथ किया कांड, फिर कानपुर पुलिस के साथ खेला गजब खेल

यह भी पढ़ें...

महोबा में ये क्या हुआ?

महोबा के मवैया गांव में दलित समाज के सुनील नामक युवक की शादी हुई. शादी के बाद वह अपनी दुल्हन को मंदिर लेकर जा रहा था. जिस रास्ते से वह दुल्हन को मंदिर लेकर जा रहा था, वहां ठाकुर समाज के घर थे. आरोप है कि इस दौरान ठाकुर समाज के कुछ युवकों ने उनका रास्ता लोक लिया.

आरोप है कि ठाकुर समाज के दबंगों, दिलीप, भूपत, जीतू, बिट्टू ने रास्ते में ही चारपाई लगा दी और दूल्हा-दुल्हन को रोक लिया. उन्होंने कहा कि वह चप्पल पहनकर उनके दरवाजों के सामने से नहीं निकल सकता. जब दूल्हे सुनील ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गालियां दी.

इस हमले में सुनील के साथ आए उसके परिजन अजय और कल्ला भी घायल हो गए. पीड़ितों का आरोप है कि नवविवाहिता के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उसे अपमानित करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें: हंसती-खेलती 15 वर्षीय रुचि गुप्ता की मौत आखिर हुई कैसे? कन्नौज से आया ये मामला होश उड़ा देगा

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

इस पूरे मामले पर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने कहा, मामला संज्ञान में आया है. आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में 151 के तहत कार्रवाई की गई है. मामले की जांच जारी है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp