यूपी के झांसी में बिजली विभाग की बड़ा लापरवाही सामने आई है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यहां एक लाइमैन की जान चली गई. खराब ट्रांसफार्मर ठीक करने पहुंचे लाइनमैन बृजभान की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रांसफार्मर ठीक करते समय ही बिना किसी सूचना के विद्युत आपूर्ति को चालू कर दी गई. इससे संविदा कर्मी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में कर्मचारी उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना से संविदाकर्मियों में रोष है तो मृतक के परिवार का बुरा हाल. यहां पढ़ें पूरी खबर