छोटी बहन की शादी छोड़ उन्नाव के फौजी दिलीप यादव बॉर्डर के लिए निकल पड़े, रोया परिवार तो जाते हुए ये बोले

सूरज सिंह

UP News: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है. सीजफायर का भी पाकिस्तान ने उल्लंघन किया है. इसी बीच उन्नाव के सैनिक दिलीप यादव की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दिलीप छोटी बहन की शादी के लिए घर आए थे. मगर अब वह वापस देशसेवा के लिए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

india pakistan, indian army, India Pakistan, Unnao, Unnao News, Unnao Viral news, up news, up viral news
UP News
social share
google news

UP News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किए, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव दिया. फिलहाल भारतीय सेना और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और सैनिक सीमा पर डटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले फौजी दिलीप यादव के पास भी सेना की तरफ से फोन आया है और वह ड्यूटी पर जा रहे हैं.

दरअसल उन्नाव के मुरावा ओकरी हिंदूपुर गांव के रहने वाले दिलीप यादव छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे. मगर सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ गए. इसके बाद दिलीप यादव को भी वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया. जैसे ही दिलीप की छुट्टियां रद्द होने की बात परिवार को पता चली तो परिवार में सब रो पड़े.

छोटी बहन की शादी में आए थे

बता दें कि दिलीप की छोटी बहन की शादी होनी थी. वह छोटी बहन की शादी के लिए ही छुट्टी लेकर अपने घर आए थे. बहन की शादी की तैयारियां में लगे हुए थे और घर भी सज गया था. बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं. मगर तभी सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हो गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 86 घंटे के संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान में हुआ सीजफायर 3 घंटे में ही टूटा, भारत सरकार ने देर रात क्या बताया?

इसके बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं.दिलीप यादव की भी छुट्टी सेना की तरफ से रद्द कर दी गईं और उन्हें तैनाती के आदेश दे दिए गए. सेना से आदेश मिलते ही दिलीप भी देश के लिए अपना फर्ज अदा करने के लिए अपने घर वापस चले गए.

क्या बोले सैनिक दिलीप यादव?

UP Tak ने दिलीप यादव से बात की. उन्होंने बताया, 2 दिन पहले रक्षा मंत्रालय की तरफ से छुट्टी रद्द कर दी गईं. अभी सेना को हमारी जरूरत है. दिलीप ने बताया, मैं बहन की शादी के लिए छुट्टी पर आया था. मगर अब आदेश आ गए हैं और मेरे लिए परिवार से पहले देश हैं. 

ये वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp