लेटेस्ट न्यूज़

शाहजहांपुर में पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मचा बवाल... हजारों की संख्या में लोगों ने थाने को घेरा

विनय पांडेय

Social Media post create unrest in Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर में 12 सितंबर की रात को तब भारी बवाल मच गया जब एक शख्स ने पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

ADVERTISEMENT

Social Media post create unrest in Shahjahanpur
Social Media post create unrest in Shahjahanpur
social share
google news

Social Media post create unrest in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद तनाव बढ़ गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सदर बाजार थाने का घेराव कर हंगामा और तोड़फोड़ करने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर किया गया.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति जिसका नाम केके दीक्षित बताया जा रहा है उसने पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क उठे. उन्होंने सदर बाजार थाने के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. जब भीड़ हिंसक हो गई और तोड़फोड़ की कोशिश करने लगी, तो पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. ईदगाह कमेटी के सचिव कासिम रजा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें घटना का पूरा वीडियो:

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र टिप्पणियां की थीं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे शहर में अमन-चैन और कानून-व्यवस्था बनाए रखें. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी और कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें: घर पर हुई फायरिंग के बाद सामने आए दिशा के पिता जगदीश पाटनी और बता दिया उस रात का पूरा मंजर

    follow whatsapp