86 घंटे के संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान में हुआ सीजफायर 3 घंटे में ही टूटा, भारत सरकार ने देर रात क्या बताया?

यूपी तक

86 घंटे तक चले संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. मगर 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया. ऐसे में रात 11 बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.

ADVERTISEMENT

india Pakistan news, india Pakistan ceasfire, Foreign Ministry, ceasfire violetion, ceasfire news, india Pakistan war, भारत पाकिस्तान युद्ध, सीजफायर, भारत पाकिस्तान युद्ध
india Pakistan ceasfire news
social share
google news

UP News: भारत-पाकिस्तान के बीच कल शाम सीजफायर का ऐलान हुआ. मगर इस ऐलान के 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान की तरफ से फिर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया. पाकिस्तान ने कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत पर फिर ड्रोन अटैक किए.

इस दौरान बारामूला और श्रीनगर में ड्रोन गतिविधि देखी गई और ड्रोन को मार गिराया गया. अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तोपों से गोला-बारी की गई. पलांवाला सेक्टर से भी इस तरह की खबरें सामने आईं. राजस्थान के पोखरण में एक ड्रोन मार गिराया गया. पंजाब के गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर, जालंधर और फरीदकोट में ड्रोन देखे गए. 

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन को लेकर विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भारत सरकार की तरफ से सेना को खुली छूट दे दी गई. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: सीजफायर के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कहां-कहां किया हमला, पूरी लिस्ट यहां देखिए

विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी सामने आए. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसपर तुरंत कार्रवाई करें और ठोस कदम उठाए. इस दौरान उन्होंने सेना को खुली छूट देने को लेकर कहा कि भारतीय सेना पैनी नजर रखी हुई है और ठोस-सख्त कदम उठाने के आदेश भी सेना को दे दिए गए हैं. 

3 घंटे में टूटा सीजफायर

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 5 बजे सीजफायर का ऐलान हुआ. 86 घंटे तक चले संघर्ष के बाद ये सीजफायर हुआ. मगर पाकिस्तान ने 3 घंटे के अंदर ही सीजफायर तोड़ दिया और भारत पर फिर ड्रोन अटैक शुरू कर दिए. इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया और रातभर सेना और सुरक्षाबल अलर्ट पर रहे.

    follow whatsapp