गाजियाबाद में 127 वर्ग मीटर के 103 फ्लैट्स बिकने के लिए हैं उपलब्ध...जानें इनका रेट और डिस्काउंट पाने का तरीका
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना में 3 BHK फ्लैट्स की बिक्री शुरू की है. ये फ्लैट्स किफायती कीमतों पर “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर उपलब्ध हैं.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad Flat Sale: अगर आप गाजियाबाद में अपना खुद का 3 BHK फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपकी तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने सिद्धार्थ विहार योजना के तहत किफायती दरों पर सरकारी फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है. ये फ्लैट्स 3 BHK हैं और इन्हें “विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार” के अंतर्गत “पहले आओ - पहले पाओ” के आधार पर अलॉट किया जाएगा. खास बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को केवल 50% भुगतान पर फ्लैट का कब्जा भी मिल सकता है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 तय की गई है. फ्लैट्स की संख्या सीमित होने के कारण इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें.









