अब कानपुर देहात में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, वन विभाग ने रेस्क्यू कर क्वारंटाइन में रखा
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भी एक दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला है. जिसको रेस्क्यू करके वन विभाग की टीम ने डॉक्टरों की…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भी एक दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला है. जिसको रेस्क्यू करके वन विभाग की टीम ने डॉक्टरों की देखरेख में उस गिद्ध को क्वारंटाइन कर दिया है. शिथिल अवस्था में स्थिर होने के बाद गिद्ध को चिड़ियाघर छोड़ा जाएगा. इससे पहले भी कानपुर में एक गिद्ध का जोड़ा पकड़ा गया था, जिसको चिड़ियाघर में ही रखा गया था.









