लेटेस्ट न्यूज़

झांसी अस्पताल अग्निकांड: चप्पल, सलवार में लगी आग पर नर्स मेघा ने 15 बच्चों की बचा ली जान

भाषा

Jhansi Hospital fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में आग लगने की घटना में 10 बच्चों की मौत ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

ये तस्वीर झांसी के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की है, जिसमें झुलसकर बच्चों की मौत हो गई.
ये तस्वीर झांसी के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की है, जिसमें झुलसकर बच्चों की मौत हो गई.
social share

Jhansi Hospital fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में आग लगने की घटना में 10 बच्चों की मौत ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे के दौरान एक नर्स ने जज्बा दिखाते हुए स्टाफकर्मियों की मदद से 15 बच्चों को बचाकर बाहर निकालन में सफलता हासिल की. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हुई घटना के वक्त नर्स मेघा जेम्स ड्यूटी पर थीं.

यह भी पढ़ें...