हवाई टूर पैकेज 15 अक्टूबर को लखनऊ से शुरू होगा और 21 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा.
6 रात और 7 दिन के टूर पैकेज में पर्यटकों को केरल की हसीन वादियों का भ्रमण कराया जाएगा.
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.
इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटलों में ठहरने और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
इस यात्रा के दौरान मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम…
इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.
लखनऊ से केरल के इस टूर के लिए एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य रुपये- 64200/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रुपये-49900/है.
वहीं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रुपये- 47200/ है.
टूर पैकेज की www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है.
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए इन मोबाइल नंबरों- 8287930911/8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं.