मात्र 917 रुपये महीना देकर करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज
Indian Railways News : आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश-विदेश के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करती है. वहीं दूसरी तरफ…
ADVERTISEMENT

E_RMPi_VgAktKh8 (1)
Indian Railways News : आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश-विदेश के पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करती है. वहीं दूसरी तरफ देश के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी टूर पैकेज संचालित करती रहती है. इसी कड़ी में IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर पैकेज संचालन करने जा रही है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे. नौ रात और 10 दिनों का यह टूर पैकेज 17 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक संचालित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस टूर पैकेज को आप मात्र 919 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी बुक कर सकते हैं.









