भारत गौरव ट्रेन से करें माता वैष्णो देवी-रामलला सहित उत्तर भारत के दर्शन, जानिए टूर पैकेज का पूरा डिटेल
Indian Railways News: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी IRCTC माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लांच कर रहा…
ADVERTISEMENT
Indian Railways News: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी IRCTC माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लांच कर रहा है. अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ उत्तर भारत के महत्वपूर्ण दर्शनीय और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं. तो यह टूर पैकेज आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा लांच किए जा रहे इस टूर पैकेज की अवधि 10 रात और 11 दिनों की है.
यह यात्रा 11 अगस्त 2023 को शुरू होगी. देखो अपना देश के योजना के तहत “भारत गौरव” ट्रेन द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश , माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, मथुरा , वृंदावन,आगरा और अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर पैकेज की खास बात यह भी है कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है.
यहां देखें टूर पैकेज का डिटेल
यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 11.08.23 को कोलकाता से खुलेगी.कोलकाता से खुलने के बाद मेचेदा, खड़गपुर, झारगराम, टाटानगर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी और हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी, अमृतसर , मथुरा , वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए दिनांक 21.08.2023 को वापस लौटेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानिए कितना होगा किराया
- भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार तीन श्रेणी रखी गयी है.
- इकोनॉमी क्लास : इस श्रेणी मे स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क रु. 17,700/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
- स्टैंडर्ड क्लास : इस श्रेणी में थ्री एसी क्लास से यात्रा होगी.इसका शुल्क रु. 27,400/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इस श्रेणी के यात्रियों को लोकल यात्रा के लिए नॉन एसी बसों की व्यवस्था की जाएगी.
- कम्फर्ट क्लास : जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका किराया रु. 30,300/- प्रति व्यक्ति है. इस श्रेणी के यात्रियों को लोकल स्पॉट घूमने के लिए ऐसी बसों की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.
ये मिलंगी सुविधाएं
श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन (सुबह , दोपहर और रात का भोजन ), सुबह शाम चाय , साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी दिया जाएगा. लोकल स्पॉट घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था की जाएगी. यात्रा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.कोच मे सुरक्षागार्ड , सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.
ऐसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज और बुकिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी कोलकाता के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरबन ने बताया कि पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com एवं दूरभाष संख्या 8595904082/ 8595904077 से प्राप्त कर सकते है या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है. विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT