तेरे पे जितने दिन रखना है रख ले डेड बॉडी... CO पीपी सिंह का संवेदनहीन वीडियो वायरल, पूरी कहानी ये है

अभिषेक वर्मा

UP News: लखीमपुर खीरी से बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में 4 लोगों को अरेस्ट किया. मगर पुलिस हिरासत में एक आरोपी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur Kheri Police, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, UP News
Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur Kheri Police, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, UP News
social share
google news

UP News: लखीमपुर खीरी से बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में 4 लोगों को अरेस्ट किया. मगर पुलिस हिरासत में एक आरोपी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और क्षेत्र में घटना को लेकर काफी गुस्सा है. दरअसल CO पीपी सिंह परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. मगर वहां उनकी परिजनों से बहस हो गई. ऐसे में उन्होंने साफ कह दिया कि चाहे कितने दिन भी शव रख लो, ना पुलिस पर कार्रवाई होगी और ना ही मुआवजा दिया जाएगा. अब इस वीडियो को सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. आपको बता दें कि मृतक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस पहले से ही दर्ज था.

क्या है पूरा मामला? 

ये पूरा मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव का रहने वाला रामचंद्र घर में जलाने के लिए लड़की लेने जंगल गया था. तभी पुलिस ने वहां दबिश देकर शराब बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान रामचंद्र नाम के आरोपी की थाने ले जाते समय हालत बिगड़ गई थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को सीएचसी पर भर्ती करवा दिया और बाकी तीन आरोपियों को लेकर थाने आ गई. मगर सीएचसी में आरोपी की मौत हो गई.

रामचंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन निघासन सीएचसी पहुंच गए. परिजनों के सामने मामला आया तो वह हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं और परिजनों को खदेड़ना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दिन सुबह जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

पुलिस अधिकारी पीपी सिंह ने दी परिजनों को चेतावनी

मिली जानकारी के मुताबिक, रात में मौके पर धौरहरा क्षेत्र के सीओ पीपी सिंह भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. उन्होंने भी परिजनों से दो टूक कह दिया कि ना पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी और ना ही कोई मुआवजा दिया जाएगा. चाहे परिवार शव को 4-5 दिन रख ले. ये कहते हुए वह मौके से चले गए. इसका वीडियो लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो को सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया, चार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही थी. रामचंद्र उर्फ लालता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज था और वह गायब था. प्राप्त सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त रामचंद्र उर्फ लालता भागने लगा. मगर इस दौरान वह गिर गया और बेहोश हो गया. उसे फौरन सीएचसी ले जाया गया. मगर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

    follow whatsapp