बकरीद पर संभल की ईदगाह में जगह न मिलने पर नमाजी आए सड़क पर, फिर CO अनुज चौधरी ने किया ये काम
Sambhal Bakrid News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में नमाजियों की भीड़ को लेकर प्रशासनिक सतर्कता देखने को मिली. जानें इस दौरान CO चंदौसी अनुज चौधरी ने क्या कदम उठाया?
ADVERTISEMENT

Sambhal Bakrid News
Sambhal Bakrid News: देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में नमाजियों की भीड़ को लेकर प्रशासनिक सतर्कता देखने को मिली. सुबह लगभग 6 बजे चंदौसी की छोटी ईदगाह में नमाज अदा की जा रही थी, लेकिन नमाजियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि कई लोग ईदगाह से बाहर निकलकर सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए खड़े होने लगे.









