21 अक्टूबर से आप रैपिड रेल में कर सकेंगे सफर, इतना लगेगा किराया, देखें पूरी लिस्ट
Rapid Rail: रैपिड रेल के स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपये, जबकि प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में दोगुना यानी 40 रुपये है.
ADVERTISEMENT

UpTak
देश की पहली रैपिड रेल के पहले चरण का उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसके उद्घाटन के बाद 21 अक्टूबर से आम यात्री इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी रैपिड रेल पूरी तरह वातानुकूलित होंगी. फिलहाल पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर तक का सफर लोग इसमें तय कर सकेंगे. पहले चरण में कुल 5 स्टेशन होंगे, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर,दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे.









