महाकुंभ को लेकर भ्रामक वीडियो डाल रहे थे भाजपा के पूर्व MLA, अफवाह उड़ाने के मामले में पुलिस ने लपेट दिया

संतोष शर्मा

UP News: बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कुछ ऐसा दावा किया, जिसके बाद अब वह फंस गए हैं.

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh, Maha Kumbh 2025, Maha Kumbh News, Kumbh Mela, Kumbh Mela 2025, Kumbh Mela News, Maha Kumbh News,
Maha Kumbh
social share
google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. महाकुंभ को लेकर भ्रमक जानकारी फैलानों वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ भी अब पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.

बता दें कि बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कुछ ऐसा दावा किया, जिसके बाद अब वह फंस गए हैं. उन्होंने नेपाल की एक घटना की वीडियो प्रयागराज महाकुंभ की बताकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. अब इसी को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. 

क्या पोस्ट किया था?

भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने नेपाल के वीडियो को प्रयागराज का वीडियो बताकर कर एक साथ तीन शव निकालने को लेकर वीडियो और फोटो पोस्ट किए थे. पोस्ट में दावा किया गया था कि एक ही परिवार के 3 लोगों की भगदड़ में जान चली गई. मगर ये वीडियो नेपाल के पुराने हादसे का था. 

यह भी पढ़ें...

कुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर नेपाल के पुराने वीडियो को प्रयागराज महाकुंभ का बताकर पोस्ट करने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

भाजपा छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ थे

बता दें कि बृजेश कुमार प्रजापति ने साल 2022 में भाजपा छोड़ दी थी. इस दौरान वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खेमे में चले गए थे और उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइंन कर ली थी. फिलहाल अब वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जुड़े हुए हैं.

    follow whatsapp