संभल में 5 महीने 28 दिन बाद सपा MP बर्क के घर की बिजली होगी चालू, सांसद ने जुर्माने के इतने रुपये किए जमा
Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद बिजली विभाग द्वारा उन पर लगाए गए 1 करोड़ 91 लाख रुपये के भारी जुर्माने के बदले में अब 6 लाख रुपये का ड्राफ्ट संभल बिजली घर में सांसद की तरफ से जमा कर दिया गया है. ये है पूरा मामला...
ADVERTISEMENT

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क (फाइल फोटो)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सांसद के आवास पर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद बिजली विभाग द्वारा उन पर लगाए गए 1 करोड़ 91 लाख रुपये के भारी जुर्माने के बदले में अब 6 लाख रुपये का ड्राफ्ट संभल बिजली घर में सांसद की तरफ से जमा कर दिया गया है. यह कार्रवाई 3 जून को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद की गई है, जिसमें सांसद बर्क को 6 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया गया था. इस भुगतान के बाद पिछले 6 महीने से कटी हुई सांसद के घर की बिजली की लाइन को हाईकोर्ट के आदेश पर अब जोड़ा जाएगा.









