शादी में अनिल दुजाना ने AK-47 से गैंगस्टर सुंदर भाटी पर किया था हमला, जानें दोनों में दुश्मनी की वजह
Anil Dujana encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में एक एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर…
ADVERTISEMENT

Anil Dujana encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में एक एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना पर 62 मुकदमे दर्ज हैं. हत्या, रंगदारी वसूली से लेकर कई गंभीर केस दुजाना पर केस दर्ज हैं. अनिल दुजाना पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना गैंग की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी गैंग से पुरानी रंजिश रही है. अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग के बीच सरकारी ठेकों, सरिया की अवैध तरीके से चोरी, टोल के ठेकों को लेकर आपस में झगड़ा रहता था.









