लेटेस्ट न्यूज़

घनी मूछों और इनके ताव से धोखा मत खाइए, ये यूपी के DGP प्रशांत कुमार नहीं कोई और ही पुलिसवाले हैं

हर्ष वर्धन

दुर्दांत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार जाने जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपनी राैबदार मूंछों से भी एक अलग पहचान बनाई है. क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात उदय भान उपाध्याय भी अपनी मूछों के लिए फेमस हैं.

ADVERTISEMENT

UP Police Uday Bhan Upadhyay
UP Police Uday Bhan Upadhyay
social share

UP News: दुर्दांत माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार जाने जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपनी राैबदार मूंछों से भी एक अलग पहचान बनाई है. पिछले साल देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डीजीपी प्रशांत कुमार की मूछों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि 'अमिताभ बच्चन जी का एक डायलाग है कि मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी...तो प्रशांत जी ने नत्थू लाल जी काे चुनाैती दे दी है.' क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात उदय भान उपाध्याय भी अपनी मूछों के लिए फेमस हैं. उनकी छवि काफी हद तक डीजीपी प्रशांत कुमार जैसी ही दिखती है. दारोगा उदय भान इस बीच महाकुंभ मेले के समापन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर करने के चलते चर्चा में आ गए हैं. जानिए उन्होंने अपने इस अनुभव के बारे में क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें...