जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को ₹50 लाख की घोषणा
जम्मू-कश्मीर में सोमवार, 11 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. शहीदों में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के…
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर में सोमवार, 11 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. शहीदों में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले जवान सरज सिंह भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान सरज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, सीएम योगी ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जनपद शाहजहांपुर निवासी सेना के जवान श्री सरज सिंह जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजन को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 11, 2021
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने शहीद सरज सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस दौरान दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लेह में शहीद हुए जवान के परिवार को ₹50 लाख और घर के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी: सीएम योगी
ADVERTISEMENT