पापा आपका कोई सपोर्ट नहीं... बृजभूषण सिंह ने सुनाया बेटी शालिनी के दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ने वाला रोचक किस्सा
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कविता पढ़ते हुए अपने भाइयों को 'बाहुबली' बताया था. जानिए इस पर पिता बृजभूषण ने क्या कहा और बेटी से जुड़ा कौन सा पुराना राज खोला.
ADVERTISEMENT

कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों जमकर वायरल हुआ. दरअसल नोएडा में हुए एक कार्यक्रम में शालिनी सिंह ने मंच पर कविताएं पढ़ी थीं. इस दौरान उन्होंने अपने दोनों भाइयों विधायक प्रतीक भूषण और सांसद करण भूषण सिंह को मजाकिया अंदाज में 'बाहुबली' बता दिया था. इस कविता पाठ के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह अपनी बेटी का वीडियो मोबाइल पर देखते हुए और उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. अब यूपी Tak से खास बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी बेटी की कविता पाठ पर प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा बृजभूषण शरण सिंह ने?
उन्होंने कहा, "हमारी बेटी पढ़ी लिखी है, संजीदा है और उसको कविता का बहुत अच्छा शौक है, लेकिन पहली बार काव्य पाठ में गई थी तो थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन लिखती अच्छा है."
बृजभूषण ने सुनाया बेटी का छात्र जीवन वाला किस्सा
बृजभूषण सिंह ने अपनी बेटी के छात्र जीवन का एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि शालिनी दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं और यह चुनाव उन्होंने अपने दम पर जीता था. बृजभूषण के अनुसार, शालिनी ने उनसे कहा था, "पापा मुझे कुछ नहीं चाहिए. आपका कोई सपोर्ट नहीं चाहिए. मैं खुद चुनाव लड़ूंगी. मैं इस चुनाव को खुद इसलिए लड़ना चाहती हूं कि आज तक लॉ फैकल्टी का प्रेसिडेंट कोई महिला नहीं हुई है."
यह भी पढ़ें...
कौन हैं शालिनी सिंह?
शालिनी, बृजभूषण शरण सिंह की इकलौती बेटी हैं. वह एक शिक्षाविद हैं और तपेंदु एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, वह इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट से भी जुड़ी हैं, जिसके एनसीआर, पटना और अयोध्या में कई स्कूल और कॉलेज हैं. शालिनी एक प्रोफेशनल शूटर भी हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक और कानून की डिग्री हासिल की है.
यहां देखें बृजभूषण ने और क्या-क्या कहा?
ये भी पढ़ें: बिहार के खेत में क्यों करानी पड़ी बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग... वो बोले- 'मैं सेफ हूं'











