UP Weather Update: गाजीपुर, बलिया, मऊ समेत इन जिलों में आज भारी बारिश, IMD ने यूपी के इन हिस्सों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
पूर्वी यूपी के लिए IMD का येलो अलर्ट. गाजीपुर, मऊ, देवरिया में भारी बारिश की चेतावनी. चक्रवात मोंथा से मौसम बदला, झांसी में तापमान रिकॉर्ड 22 डिग्री तक गिरा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मोंथा चक्रवात के प्रभाव से 31 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है. गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और देवरिया व आस-पास के इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
पूर्वी यूपी के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर जैसे जिले शामिल हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और अंबेडकर नगर जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की संभावना है. राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
तापमान में तेजी से गिरावट
मौसमी बदलाव के कारण तापमान में तेज गिरावट हुई है, खासकर झांसी, वाराणसी, बलिया, अलीगढ़ जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे गिरा है. झांसी में 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो अक्टूबर माह में अब तक का सबसे कम है.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में व्यापक मेघाच्छादन हुआ है और जेट स्ट्रीम हवाओं के प्रभाव से बारिश और अधिक ठंडक का अनुभव हो रहा है. IMD ने आगामी 3 से 5 नवंबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के भी संकेत दिए हैं. किसानों के लिए यह मौसम चिंता का विषय है क्योंकि खरीफ फसलों की कटाई के समय इस भारी बारिश से प्रभावित होने की संभावना है.













