लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: 40/Km की रफ्तार से 30 जिलों में झोंकेदार हवाएं... आज इन जनपदों में होगी मूसलाधार बारिश

यूपी तक

UP Weather Update: यूपी में बेमौसम बारिश की वजह से मौसम ने बड़ा यू टर्न लिया है. आज यानी 31 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. देखें किन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की दस्तक से पहले बेमौसम बारिश ने मौसम का मिजाज एकदम बदलकर रख दिया है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों के लिए एक बड़ा और गंभीर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 31 अक्टूबर से 1 नवंबर की सुबह तक पूर्वांचल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है. 

आज जिन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.  विभाग ने इन जिलों के लिए विशेष चेतावनी भी जारी की है, क्योंकि लगातार बारिश से यहां जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं. 

इन जिलों में है आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट 

बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है. तेज झोंकेदार हवाएं (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास के इलाकों में है. वहीं, मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों के लिए जारी की गई है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: 40/KM की रफ्तार से 25 जिलों में तेज हवाएं... यूपी में 1 नवंबर को इन जिलों में होगी भारी बारिश

    follow whatsapp