बरेली में बीजेपी नेता अर्जुन कुमार अग्रवाल पर बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी से मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि बीजेपी नेता अर्जुन ने 20 लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा है. आरोप है कि दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी शिक्षक बेटी को लाठी-डंडों से पीटा है और तीनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ितों का आरोप है कि दबंग घर में घुसकर मारपीट करते रहे और पुलिस बाहर तमाशबीन बनी रही. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी की पिटाई हुई है. पुलिस ने बीजेपी नेता अर्जुन सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉश कालोनी रामपुर गार्डन का यह मामला है. पढ़ते रहें uptak.in