जिस बबलू ने पत्नी राधिका की प्रेमी संग करवाई थी शादी, उसका होने लगा बुरा हाल, फिर मामले में गजब हुआ
UP News: हाल ही में संत कबीर नगर के बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास के साथ करवाई थी. ये मामला खुब चर्चाओं में आया था. अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का एक मामला खुब चर्चाओं में आया था. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी. पति ने अपने ही हाथों से अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को दे दिया था. खास बात ये थी कि महिला के 2 बच्चे भी थे. मगर महिला ने भी पूरे गांव के सामने अपने प्रेमी को ही अपना माना था और उसके साथ जिंदगी गुजारने की इच्छा जताई थी. महिला अपने प्रेमी के लिए अपने दोनों बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी.









