जिस बबलू ने पत्नी राधिका की प्रेमी संग करवाई थी शादी, उसका होने लगा बुरा हाल, फिर मामले में गजब हुआ

यूपी तक

UP News: हाल ही में संत कबीर नगर के बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास के साथ करवाई थी. ये मामला खुब चर्चाओं में आया था. अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है.

ADVERTISEMENT

sant kabir nagar, sant kabir nagar news, sant kabir nagar Viral News, husband wife, sant kabir nagar wife lover, up news, up viral news, up tak, संत कबीर नगर, पति-पत्‍नी, पति ने कराई शादी, प्रेमी से शादी, यूपी लेटेस्‍ट न्‍यूज, यूपी न्यूज, यूपी तक
UP News
social share
google news

UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का एक मामला खुब चर्चाओं में आया था. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी. पति ने अपने ही हाथों से अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी को दे दिया था. खास बात ये थी कि महिला के 2 बच्चे भी थे. मगर महिला ने भी पूरे गांव के सामने अपने प्रेमी को ही अपना माना था और उसके साथ जिंदगी गुजारने की इच्छा जताई थी. महिला अपने प्रेमी के लिए अपने दोनों बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी. 

बता दें कि अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. जिस महिला की उसके प्रेमी के साथ शादी करवाई गई थी, अब वह अपने पहले पति के पास वापस आ गई है. दरअसल महिला के पहले वाले पति की हालत पर तरस खाकर महिला की नई सास ने अपनी नई नवेली बहू को वापस उसके पहले पति के पास भेज दिया. 

वापस बबलू की हुई राधिका

ये पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धंधा विधानसभा के कटर जोत गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले बबलू की शादी राधिका से हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए. मगर राधिका का संबंध गांव के ही विकास से बन गया. 

यह भी पढ़ें...

पति बबलू ने विरोध किया. मगर महिला विकास से अलग नहीं हुई. फिर ये मामला ग्रामीणों के पास गया. सभी के सामने महिला अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. फिर पति बबलू ने ही अपनी पत्नी राधिका की शादी विकास से करवा दी.

बबलू ने की थी पत्नी की नई सास से बात

बताया जा रहा है कि पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवाने के बाद पति बबलू परेशान रहने लगा था. उसने विकास की मां से मिलकर अपना और अपने दोनों बच्चों का दर्द साझा किया था. उसने बताया था कि राधिका के जाने के बाद से वह और उसके दोनों बच्चे कितना परेशान रहते हैं. 

ये जान राधिका की नई सास यानी विकास की मां को बबलू और उसके बच्चों पर तरस आ गया. उन्होंने अपने बेटे विकास को समझाया और अपनी नई नवेली बहू को वापस उसके पहले पति बबलू और अपने बच्चों के पास भेज दिया. 

बता दें कि बबलू ने राधिका को स्वीकार कर लिया है. अब दोनों खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों गांव से कहीं दूर जाकर बस गए हैं. एक बार फिर ये मामला चर्चाओं में आ गया है.

    follow whatsapp