राम मंदिर की पहली झलक: 48 लेयर की नींव! जानें रामलला का ‘घर’ अबतक कितना बना
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की पहली झलक हमारे सामने आई है. गुरुवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जब पहली बार…
ADVERTISEMENT

uptak
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की पहली झलक हमारे सामने आई है. गुरुवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जब पहली बार मंदिर की अबतक तैयार हुई रूपरेखा दिखाने के लिए अपने दरवाजे खोले, तो यूपी तक की टीम ने अपने कैमरों से अयोध्या में चल रही पूरी कवायद को शूट किया. लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद के निपटारे के बाद जबसे राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, देश समेत दुनिया के श्रद्धालुओं की नजर इसकी एक झलक पाने पर टिकी हुई है. यूपी तक की इस खास रिपोर्ट में हम आपतक वही झलक लेकर आए हैं.









