अयोध्या के साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने बताया कैसे हो रही ठगी, इस महिला डॉक्टर का केस जान रहिए सतर्क
आज के युग में इंटरनेट आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन गया है. इंटरनेट के बिना आदमी अब खुद को अधूरा सा समझता है. यही कारण है कि आज किसी को लाखों रुपये की पेमेंट करनी हो या हवाईजहाज का टिकट बुक कराना हो, सब जगह इंटरनेट जरूरी है.
ADVERTISEMENT

UP News: आज के युग में इंटरनेट आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन गया है. इंटरनेट के बिना आदमी अब खुद को अधूरा सा समझता है. यही कारण है कि आज किसी को लाखों रुपये की पेमेंट करनी हो या हवाईजहाज का टिकट बुक कराना हो, सब जगह इंटरनेट जरूरी है. मगर कहा जाता है कि एक सिक्के के दो पहलु होते हैं. इंटरनेट से अगर फायदा उठाया जा सकता है तो इसके कई नुकसान भी हैं. मसलन सायबर फ्रॉड के अब मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. सायबर फ्रॉड के चलते आपका बैंक अकांउट कब पूरा खाली हो जाए, आपको इसकी भनक भी नहीं लगेगी. ऐसे में जरूरत है साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की. आप खबर में आगे जानिए क्या हैं वो तरीके जिनसे आप सायबर फ्रॉड होने से बच सकते हैं.









