बाराबंकी में दलित युवक ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना पड़ा भारी, कराहते हुए बोला- अखिल तिवारी और शुभम तिवारी ने लात-घूसों से मारा!

उत्तर प्रदेशे के बाराबंकी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक शैलेंद्र नाम के दलित युवक के साथ लोधेश्वर महादेव मंदिर में मारपीट की गई है.

ADVERTISEMENT

Barabanki News
Barabanki News
social share
google news

उत्तर प्रदेशे के बाराबंकी जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक शैलेंद्र नाम के दलित युवक के साथ लोधेश्वर महादेव मंदिर में मारपीट की गई है. शैलेंद्र का दोष सिर्फ इतना ही था कि वो शिवलिंग पर जल चढ़ाने गया था. युवक का आरोप है कि इस दौरान मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने जातिसूचक गालियां देकर उसे पूजा करने से रोका. 

शैलेंद्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उसे मंदिर में पूजा करने से रोका. इस दौरान उसके साथ जातिसूचक गालियां भी दी गई. वहीं जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसपर बर्तन और घंटी से हमला कर दिया. पुलिस ने दलित व्यक्ति की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि शैलेंद्र को घायल अवस्था में रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उन्हें बाराबंकी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दूसरी ओर मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने शैलेंद्र पर अपनी बहू से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आदित्य तिवारी ने कहा कि 'मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे. इसी दौरान उसने (शैलेंद्र) मेरी बहू से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.' उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे एसएचओ ने बुलाया है. मैं थाने जाकर अपनी सच्चाई बताऊंगा. इसमें जातिवाद का कोई मामला नहीं है. तिवारी ने बताया कि 'कई सेवादार दलित या पिछड़ी जातियों से हैं. यहां सावन और शिवरात्रि के अवसर पर सामान्य और पिछड़ी जातियों के लाखों लोग दर्शन करने आते हैं.  पुजारी ने दावा किया कि इस तरह के आरोप कभी नहीं लगे.'
 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: यूपी के स्टूडेंट्स को मिलेगी 6000 रुपये की मदद, जारी होने वाली है इसकी पहली किस्त, फुल डिटेल जानिए

    follow whatsapp