लेटेस्ट न्यूज़

जिसके एनकाउंटर में STF इंस्पेक्टर सुनील को भी लगी गोलियां, कौन था वो अरशद? 2 राज्यों के लिए बना बड़ा सिरदर्द

यूपी तक

UP News: शामली, सहारनपुर समेत पश्चिम यूपी और हरियाणा के कई जिलों में अपराध का दूसरा नाम बन चुका शातिर बदमाश अरशद को एसटीएफ ने मौत की नींद सुला दी है.

ADVERTISEMENT

Who is Gangster Arshad, UP STF, Meerut police, Meerut Crime news, Meerut news today, encounter in Meerut, Uttar Pradesh news, shamli, meerut stf, encounter, mustafa kagga gang encounter,
Who is Gangster Arshad, UP STF, Meerut police, Meerut Crime news, Meerut news today, encounter in Meerut, Uttar Pradesh news, shamli, meerut stf, encounter, mustafa kagga gang encounter,
social share
google news

UP News: शामली, सहारनपुर समेत पश्चिम यूपी और हरियाणा के कई जिलों में अपराध का दूसरा नाम बन चुका शातिर बदमाश अरशद को एसटीएफ ने मौत की नींद सुला दी है. एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के अहम सदस्य और 1 लाख के इनामी अरशद को ढेर कर दिया है. अरशद के साथ ही एसटीएफ ने 3 अन्य अपराधियों को भी मार गिराया है. 

ये एनकाउंटर कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 30 मिनट तक एसटीएफ टीम और मारे गए इन चारों बदमाशों के बीच गोलियां चलीं. कई राउंड गोलीबारी दोनों तरफ से की गई. इस एनकाउंटर में खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील दत्त भी गंभीर घायल हो गए और उन्हें भी 4 गोलियां लगी. 

कौन था अरशद? 

अरशद का मारा जाना एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. अरशद के ऊपर 1 लाख का इनाम था. पिछले काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. मगर ये अपराध को अंजाम देकर ऐसा फरार हो जाता था कि फिर पुलिस के हाथ ही नहीं आता था. मगर आखिरकार ये एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया और मारा गया.

यह भी पढ़ें...

अरशद पश्चिम यूपी और यहां की पुलिस के लिए काफी बड़ा सिर दर्द बन चुका था. हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था. बता दें कि अरशद सहारनपुर के थाना गंगोह स्थित बड़ी माजरा का रहने वाला था. इसके पिता का नाम जमील है. अरशद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में 17 से अधिक केस चल रहे हैं.

सिर्फ पश्चिम यूपी ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी अरशद के खिलाफ गंभीर केस चल रहे थे. शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में अपराध के रिकॉर्ड में अरशद का नाम सबसे ऊपर था. ये एसटीएफ और यूपी पुलिस को लगातार चुनौती पेश कर रहा था. बता दें कि अरशद का मारा जाना, एसटीएफ और यूपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.

एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील दत्त की की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर को लीड कर रहे एसटीएफ सुनील दत्त को 4 गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से ही उन्हें पुलिसकर्मी सबसे पहले करनाल के अस्पताल लेकर गए. मगर वहां उनकी गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने फौरन उन्हें गुरुग्राम मेदांता के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील दत्त की हालत गंभीर ही बनी हुई है.

    follow whatsapp