लेटेस्ट न्यूज़

अनुराग कश्यप की निशानची का कानपुर और लखनऊ से कैसा कनेक्शन? फिल्म के पीछे की ये कहानी उन्हीं से जानिए

निष्ठा ब्रत

अनुराग कश्यप की नई फिल्म "निशानची" दो जुड़वां भाइयों बब्लू और डब्लू की कहानी है, जो उत्तर भारत के हिंदी भाषी इलाके में रहते हैं. यह फिल्म परिवार, संघर्ष और स्थानीय जीवनशैली की झलक पेश करती है. 19 सितंबर 2025 को देशभर में रिलीज होगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर दर्शकों के सामने एक नई और खास कहानी लेकर आ रहे हैं. अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म "निशानची" की आज कल काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में इस फील का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके बाद से ही लोगों ने निशानची की तुलना उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" से करनी शुरू करदी है. हाल ही में अनुराग ने खुद इसके बारे में बात करते हुए कहा है कि निशानची उनकी खुद की जिंदगी और कानपुर-लखनऊ की परवरिश से निकली है, जबकि ‘वासेपुर’ एक सुनी हुई कहानी पर आधारित थी.

कहानी जुड़ी है कानपुर और लखनऊ से

बता दें कि "निशानची" की कहानी दो जुड़वां भाइयों, बब्लू और डब्लू की है. ये दोनों भाई उत्तर भारत, खासकर हिंदी बोलने वाले इलाकों में रहते हैं. इसके अलावा फिल्म में नवोदित अभिनेता आएश्वार्य ठाकरे डबल रोल निभा रहे हैं. साथ में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

वासेपुर उत्तर भारत नहीं है - कश्यप

अनुराग कश्यप ने कहा कि “जब मैंने ‘वासेपुर’ बनाई थी, तब मैं महबूब ख़ान और के. आसिफ जैसी भव्य कहानी कहने की शैली में था. वासेपुर अचानक ही मुंह जबानी प्रचार से कल्ट बन गई. पर यह समझना जरूरी है कि वासेपुर पूरा उत्तर भारत नहीं है. ‘निशानची’ उतनी ही अलग है ‘वासेपुर’ से, जितनी दूर कानपुर, लखनऊ से है.”

यह भी पढ़ें...

यह फिल्म मेरे अंदर से निकली है

‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्में बना चुके कश्यप का कहना है कि ‘निशानची’ की कहानी पूरी तरह व्यक्तिगत अनुभवों, बचपन की यादों, और स्थानीय बोली-बानी और हास्य से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि “यह फिल्म उस दुनिया से है जिसमें मैं बड़ा हुआ, कानपुर और लखनऊ.'' 

‘वासेपुर’ की कहानी किसी और की ज़ुबानी सुनी थी, लेकिन ‘निशानची’ मेरी अपनी है. इसमें मेरी यादें, हास्य, भाषा, संगीत, और जीवन का रवैया सब कुछ है. यह काल्पनिक जरूर है, लेकिन इसकी आत्मा मेरी अपनी है.”

कौन हैं इस फिल्म के निर्माता और लेखक?

बता दें कि ‘निशानची’ को जार पिक्चर्स ने फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसे अनुराग कश्यप के साथ-साथ प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने लिखा है. फिल्म के निर्माता अजय राय और रंजन सिंह हैं.

रिलीज की तारीख घोषित

फिल्म ‘निशानची’ 19 सितंबर, 2025 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. अब देखना यह है कि अनुराग कश्यप की यह नई पेशकश ‘वासेपुर’ जैसी कल्ट फिल्म के साए से निकलकर अपनी अलग पहचान बना पाती है या नहीं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, और इसकी विशिष्ट भाषा, संवाद और लोकेल के कारण यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: 3.5 फीट की IAS आरती डोगरा की कहानी, यूपीएससी में कैसे हुईं सफल स्टोरी जानिए

 

    follow whatsapp