लेटेस्ट न्यूज़

देव कभी था ड्रग एडिक्ट, चांदनी ने बेचे थे भुट्टे... आज दोनों ही झुग्गी झोपड़ी वाले बच्चों को पढ़ा रहे नोएडा के बड़े स्कूलों में

मनीष चौरसिया

कूड़ा बीनते हुए बड़े हुए देव और चांदनी. आज सैंकड़ों बच्चों की पढ़ाई का बन रहे जरिए. दोनों की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

Dev and Chandani
Dev and Chandani
social share

देव और चांदनी. आज हम आपको इन्हीं दो नामों की कहानी बताएंगे. देव वो है जो कभी कूड़ा बीनता था. नशे करता था. चोरियां भी करता था. चांदनी का बचपन भी कठिनाइयों से गुजरा. चांदनी ने भी अपने बचपन में कूड़ा बीना तो कभी भुट्टा बेचा. मगर आज ये दोनों समाज के सामने नजीर बनकर उभरे हैं. देव और चांदनी अब उन बच्चों की मदद कर रहे हैं जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनके पास कोई मदद नहीं है. देव और चांदनी आज सैंकड़ों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं. देव और चांदनी की वजह से आज कई बच्चे बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. ये वो बच्चे हैं, जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और जिनके माता पिता मजदूरी या फिर कोई छोटा मोटा काम करते हैं.

यह भी पढ़ें...