लेटेस्ट न्यूज़

संभल से ट्रांसफर के बाद अपने वायरल बयानों को लेकर पहलवान अफसर अनुज चौधरी ने कह दी नई बात

अभिनव माथुर

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल जिले से पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का अब ट्रांसफर हो गया है. उन्हें अब फिरोजाबाद का ASP (ग्रामीण) ग्रामीण बयाना गया है. ट्रांसफर के बाद यूपी Tak से बातचीत में उन्होंने कहा कि संभल में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा और उन्होंने यहां अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को न्याय दिलाया.

ADVERTISEMENT

Anuj Chaudhary
Anuj Chaudhary
social share

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल जिले में लगभग 21 महीने तैनात रहे चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का अब ट्रांसफर हो गया है. अनुज चौधरी को अब फिरोजाबाद का ASP (ग्रामीण) ग्रामीण बयाना गया है. संभल जिले में जब अनुज चौधरी को पोस्टिंग मिली थी तब वह CO (सर्किल ऑफिसर) के पद पर तैनात थे. संभल में ही तैनाती के दौरान उन्हें प्रमोशन मिला और वह ASP बने. संभल से तबादले के बाद अनुज चौधरी ने यूपी Tak से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि संभल के सीनियर अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए उन्हें पूरी तरह से छूट दी गई. संभल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने के लिए भी मिला. खबर में आगे जानिए अनुज चौधरी ने अपने पुराने वायरल बयानों को लेकर क्या कहा?

यह भी पढ़ें...