लेटेस्ट न्यूज़

संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, इस जिले में मिली नई तैनाती

अभिनव माथुर

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है. उन्हें अब फिरोजाबाद जिले में ASP (ग्रामीण) के रूप में नई तैनाती मिली है.

ADVERTISEMENT

Photo: Anuj Chaudhary
Photo: Anuj Chaudhary
social share

ASP Anuj Chaudhary Transfer: संभल में अपने कार्यकाल के दौरान जमकर चर्चा में रहे पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का अब तबलादा हो गया है. उनकी नई तैनाती फिरोजाबाद जिले में हुई है. उन्हें ASP (ग्रामीण) का चार्ज सौंपा गया है. होली पर मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए अनुज चौधरी लगभग 21 महीने तक संभल में तैनात रहे. इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में सीएम योगी ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन कर उन्हें पहलवान बताया था. बता दें कि अनुज चौधरी अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं. इस खबर में आगे आप तफ्सील से अनुज चौधरी की पूरी कहानी जानिए. साथ में यह भी जानिए कि अपने तबादले पर अनुज चौधरी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें...