ताजमहल में विदेशी महिला पर्यटक को बंदर ने काटा, वहीं करनी पड़ गई मरहम-पट्टी, उठे सवाल
ताजमहल में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजमहल का दीदार करने सोमवार सुबह आई स्पेनिश महिला पर्यटक पर बंदर ने हमला कर…
ADVERTISEMENT

ताजमहल में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजमहल का दीदार करने सोमवार सुबह आई स्पेनिश महिला पर्यटक पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर ने महिला पर्यटक के पैर में काटकर घायल कर दिया. महिला के पैर से खून निकलने लगा. ये देख मौके पर मौजूद लोगों ने महिला पर्यटक को फर्स्ट एड दिया.









