लेटेस्ट न्यूज़

ग्रामीण UP के 40% से अधिक बच्चे नहीं पढ़ सकते अंग्रेजी! अटेंडेंस विवाद के बीच देखिए ये तस्वीर

रजत कुमार

यूपी में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा का हाल किसी से छिपा नहीं है. इसकी एक बानगी प्रथम फाउंडेशन के तत्वाधान में हर साल जारी होने वाली असर (एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट - ASER) की रिपोर्ट में देखी जा सकती है.  

ADVERTISEMENT

UP Tak
अटेंडेंस विवाद के बीच देखिए ये तस्वीर
social share

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 8 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस की शुरुआत करने का आदेश दिया था, हालांकि शिक्षक इसके खिलाफ विरोध पर उतर आए. शिक्षक संगठनों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन हाजिरी से राहत नहीं मिलती तब तक विरोध जारी रहेगा. जाहिर तौर पर सरकार की यह कवायद यूपी में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए है. यूपी में वैसे भी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा का हाल बुरा ही है. इसकी एक बानगी प्रथम फाउंडेशन के तत्वाधान में हर साल जारी होने वाली असर (एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट - ASER) की रिपोर्ट में देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें...