अपना यूपी राजनीति

RLD चीफ जयंत चौधरी ने एक महीने के लिए सरनेम में ‘बिश्नोई’ जोड़ ट्विटर पर खुद बताई इसकी वजह

अगर आप जयंत चौधरी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल चेक करेंगे तो यहां उनका नाम अब आपको ‘जयंत सिंह बिश्नोई’ दिख रहा होगा. असल में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने एक महीने के लिए अपने सरनेम में बिश्नोई टाइटल को ऐड किया है. इसकी वजह भी उन्होंने ट्विटर पर बताई है, जिसे उनके Pinned ट्वीट में देखा जा सकता है. इस कहानी का पंजाब कनेक्शन है, जहां पिछले दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. इनके इस ट्विट का विश्नोई समाज ने स्वागत किया है.

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर अपने नाम में बिश्नोई जोड़ने की वजह बताई है. इस मामले को 6 जून को किए गए जयंत चौधरी के एक ट्वीट से समझा जा सकता है. इस ट्वीट में आरएलडी चीफ ने लिखा, ‘कुछ मीडिया एक आपराधिक समूह को बार बार बिश्नोई गैंग बताके पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने वाले, शांतिप्रिय बिश्नोई समाज की भावना आहत कर रहा है!’

जयंत चौधरी ने भले इस ट्वीट में जिक्र न किया हो, लेकिन ये मामला पंजाब की एक हालिया घटना से जोड़कर देखा जाना लगा. दरअसल पंजाब में पिछले दिनों गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के पीछे अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. ऐसा माना जा रहा है कि इस हत्याकांड की रिपोर्टिंग में ‘बिश्नोई गैंग’ जैसी शब्दावलियों के इस्तेमाल को लेकर जयंत चौधरी ने आपत्ति जताई.

यह मामला और साफ तब हुआ जब 7 जून को जयंत चौधरी ने अपने नाम में बिश्नोई जोड़ते हुए एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में जयंत ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बँटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं!’

जयंत चौधरी ने इस ट्वीट में अपनी मां का जिक्र किया. इसे समझने के लिए यूपी तक ने आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी से बात की. उन्होंने बताया कि जयंत चौधरी की माता जी का गोत्र बिश्नोई गोत्र ही है. अभिषेक चौधरी ने आगे बताया कि जिस तरह से एक समाज का गलत चित्रण किया जा रहा था, उसके विरोध में हमारे नेता ने एक महीने के लिए अपने सरनेम में बिश्नोई जोड़ा है.

ध्यान देने वाली बात है कि जयंत चौधरी के इस पहल का विश्नोई समाज ने स्वागत किया है. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने ट्विट कर कहा- ‘बिश्नोई समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अति सुंदर पहल के लिए संपूर्ण बिश्नोई समाज की तरफ से हार्दिक आभार श्रीमान @jayantrldजी’.

राज्यसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश से जयंत, सिब्बल समेत 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखी माला