लेटेस्ट न्यूज़

इस गांव में गुजरा था राजू श्रीवास्तव का बचपन, इनके खास किरदार ‘गजोधर’ भी यहीं के थे

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) के निधन के बाद गुरुवार को उनकी अंत्येष्टि हुई. राजू श्रीवास्तव के अचानक चले जाने से उनके…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) के निधन के बाद गुरुवार को उनकी अंत्येष्टि हुई. राजू श्रीवास्तव के अचानक चले जाने से उनके चाहने वाले ही नहीं दुखी हैं बल्कि उस गांव में भी मातम पसरा है जहां राजू का बचपन बीता था. राजू ने अपनी प्रतिभा को यहीं रंग देना शुरू किया था. बचपन में संस्कारों से लेकर स्कूल की पढ़ाई राजू ने इसी गांव में की थी. राजू की कॉमेडी के मशहूर किरदार ‘गजोधर’ पर इसी गांव के थे.

यह भी पढ़ें...