अपना यूपी राजनीति

यूपी तक के मंच से रीता बहुगुणा जोशी का दावा- 2022 में 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. शनिवार 18 सितंबर को ‘यूपी तक बैठक’ का आयोजन संगम नगरी प्रयागराज में हो रहा है. बैठक में आज सबसे पहले प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी शामिल हुईं. इस मौके पर रीता बहुगुणा जोशी ने आगामी चुनाव में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीट जीतने का दावा करने के अलावा कई और बातें कहीं. इस खबर में आगे पढ़िए कि इस दौरान जोशी ने और क्या-क्या कहा.

“2014-2017 तक लोगों को केंद्र की योजना का लाभ नहीं मिला”

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार होने के चलते यूपी की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को डर था कि अगर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच गया तो पीएम मोदी का कहीं नाम न बन जाए. जोशी के मुताबिक, 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तमाम योजनाओं का यूपी की जनता को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि 2017 से 2021 तक यूपी में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है.

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “प्रयागराज में एक साल के अंदर एक दर्जन से अधिक फ्लाइओवर बने. 4 हजार करोड़ की योजनाएं आईं. यूनेस्को ने कुंभ की तारीफ की. मैं बचपन से कुंभ देख रही हूं, ऐसा कुंभ नहीं देखा.”

गंगा में तैरती लाशों पर क्या बोलीं रीता जोशी?

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में तैरती लाशों की तस्वीरों ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस मुद्दे पर किए गए सवाल पर प्रयागराज सांसद ने कहा, ” प्रयागराज में कोविड का बेस्ट मैनेजमेंट हुआ था. कुछ मान्यताएं और परंपराओं की वजह से गंगा में ऐसा देखने को मिला. अंतिम संस्कार की अपनी परंपराएं हैं.” उन्होंने आगे कहा जिनको इस काम को करने की जिम्मेदारी मिली थी उनसे कुछ गलतियां हुईं.

रीता बहुगुणा जोशी ने दावा करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को प्रयागराज में सभी विधानसभा सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने आगे कहा, “यूपी में 2012 में बीजेपी को 15 फीसदी वोट मिले थे. 2017 से लेकर 2019 तक अगर सरकार ने काम नहीं किया होता तो क्या हमें 50 फीसदी वोट मिलते?”

“2022 में कांग्रेस को 7 सीटें भी आनी मुश्किल”

कांग्रेस को घेरते हुए रीता जोशी ने कहा, “मैं कांग्रेस में बहुत लंबे समय तक रही हूं. मैंने उसकी कार्यशैली देखी है. नेता उसमें अच्छे हैं, कार्यकर्ता गायब हैं. कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर हो चुका है, अबकी बार और बुरी हालत होगी. मैंने 2016 में कहा था कि कांग्रेस की 10 सीटें भी नहीं आएंगी. आज कह रही हूं कि 2022 में कांग्रेस को 7 सीटें भी आनी मुश्किल हैं.”

“प्रियंका के नेतृत्व का प्रभाव नहीं है”

रीता बहुगुणा ने कहा, “प्रियंका जी को जिस उम्मीद के साथ यूपी में लाया गया था, वो उम्मीद तो न उम्मीद हो गई. यूपी में 75 जिले हैं, पिछले ढाई साल में उन्होंने कितने जिलों में कितने घंटे बिताए आप देख लीजिए. कांग्रेस और कमजोर होकर निकलेगी इस बार. प्रियंका के नेतृत्व का प्रभाव नहीं है”

ब्राह्मण चेहरा होकर भी मोदी कैबिनेट में जगह क्यों नहीं मिली?

ब्राह्मण चेहरा होने के बावजूद मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने पर उन्होंने कहा, “बीजेपी की सबसे बड़ी खूबी यही है कि चेहरा देखकर मौका नहीं मिलता. नए लोगों को भी मौका दिया जाता है. पार्टी ने जो मुझे दिया मैं खुश हूं. मेरी उम्र 70 वर्ष से अधिक है. मुझे पार्टी से काफी सम्मान मिला.”

घर जलाने का आरोपी नेता बीजेपी में शामिल ही क्यों हुआ?

साल 2009 में रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू समेत अन्य लोगों का नाम सामने आया था. हालिया बबलू के बीजेपी में शामिल होने पर रीता बहुगुणा जोशी ने इसका खुलकर विरोध किया था. इस मुद्दे पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की, एक हफ्ते में कार्रवाई हुई. किस पार्टी में ऐसा होता है. चुनाव के दौरान बहुत लोग आते हैं. जो गया उसकी बात छोड़िए.”

ब्राह्मणों की नाराजगी पर क्या बोलीं रीता बहुगुणा जोशी?

यूपी में ब्राह्मण वोट पर निशाना साधने के लिए हर विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमलावार है. विपक्ष के मुताबिक, योगी सरकार के दौरान ब्राह्मणों के साथ सही बर्ताव नहीं हुआ है. इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “पार्टी की नीति साफ है. सबका साथ सबका विश्वास. योगी जी और मोदी जी को काम पर तो घेर नहीं सकते, इसलिए भ्रम फैलाया जा रहा है. 15 फीसदी वोट से हम यहां पहुंचे. 50 फीसदी से अधिक वोट पाएंगे 2022 में. अभी इतना कोरोना आया, इतना आपदा आई, इतनी बाढ़ चल रही है, कहीं बहन जी नजर नहीं आ रही हैं और उनको एकदम से ब्राह्मण दिखने लग गया.”

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “यूपी में साढ़े चार लाख से अधिक सरकारी भर्तियां हुईं. क्या कहीं आवाज हुई कि घोटाला हुआ. जो भी शंकाएं अभ्यर्थियों को होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा.”

बीजेपी का संगम वोटर्स के साथ हो चुका है

अंत में उन्होंने कहा, “2022 में 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. प्रयागराज में 12 की 12 सीट बीजेपी जीतेगी. यूपी में बीजेपी का संगम वोटर्स के साथ हो चुका है”

दोबारा चुनकर आने के सवाल पर CM योगी बोले- ”मैं आऊंगा न”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fourteen =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं