अलीगढ़ में 22 दिन की बच्ची को नशीला गुल खिलाते क्यों नहीं कांपा इस मां का दिल! कब्र से निकली खौफनाक कहानी
अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी 22 दिन की नवजात बच्ची को नशीला मंजन खिला कर मार डाला. बच्ची को सामान्य मौत बताकर दफना दिया गया था.
ADVERTISEMENT

1/7
अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र से एक भयानक मामला सामने आया है. यहां के गढ़िया भोजपुर नगला बंजारा गांव में एक मां, नगीना देवी ने अपनी महज 22 दिन की नवजात बच्ची को जानबूझकर नशीला मंजन (मूसा का गुल) खिलाकर मार डाला.

2/7
बच्ची की मौत के बाद आरोपी महिला ने इसे सामान्य मृत्यु बताकर परिवार से पूरी सच्चाई छिपाई और बच्ची को चुपचाप दफना दिया.

3/7
इसके बाद जब पिता अवनेश को इस की जानकारी मिली तो वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

4/7
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

5/7
बता दें कि अदालत के आदेश पर प्रशासन और पुलिस टीम ने नवजात के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रक्रिया में थोड़ी दिक्कत आई.

6/7
सूत्रों के अनुसार, इस परिवार में पहले ही दो बेटियां थी. तीसरी संतान भी बेटी होने के कारण महिला ने यह क्रूर निर्णय लिया, ऐसा संदेह जताया जा रहा है.

7/7
सीओ नगर तृतीय सर्वम सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी महिला को जेल भेजा जा चुका है और आगे की जांच व कानूनी कार्यवाही जारी है.