देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने क्यों लगाई लेखपाल और कानूनगो को फटकार, वीडियो हो रहा वायरल
देवरिया में DM दिव्या मित्तल ने समाधान दिवस के दौरान ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल व कानूनगो को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT

1/7
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील में संपन्न समाधान दिवस के दौरान जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने लेखपाल और कानूनगो को ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कड़ी फटकार लगाई.

2/7
दिव्या मित्तल ने दोनों अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि मामले में लापरवाही हुई तो उन्हें निलंबित कर जेल भी भेजा जा सकता है.

3/7
साथ ही, उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को दो दिन के भीतर भूमि पैमाइश पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

4/7
मामला भीमपुर गांव का है, जहां ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन लंबी देर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

5/7
शिकायत के बाद भी लेखपाल ने पैमाइश की तारीख देर से निर्धारित की, जिससे डीएम दिव्या मित्तल का गुस्सा भड़क उठा.

6/7
उन्होंने एसडीएम को पूरी जांच कर रिपोर्ट देने और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराने की सख्त हिदायत दी. दिव्या मित्तल के तेज-तर्रार अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां लोगों ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की है.

7/7
दिव्या मित्तल 2013 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जो देवरिया डीएम बनने से पहले मिर्जापुर, संत कबीर नगर और अन्य जिलों में भी प्रमुख पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं.