लेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में मदरसे के टॉयलेट के अंदर क्या कर रही थीं 40 लड़कियां?

राम बरन चौधरी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध मदरसे पर पुलिस-प्रशासन ने छापा मारा, जहां 40 नाबालिग लड़कियां टॉयलेट में छिपी मिलीं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मदरसा बिना अनुमति संचालित हो रहा था और इसे बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अवैध मदरसे पर छापेमारी के दौरान 9 से 15 साल की उम्र की करीब 40 लड़कियां टॉयलेट में छिपी मिलीं. सभी बच्चियां डरी और सहमी हुई थीं, जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. 
 

2

2/8

ये मदरसा पयागपुर तहसील के पहालवारा गांव में तीन मंजिला इमारत में बिना किसी वैध अनुमति के चलाया जा रहा था. लंबे समय से यह मदरसा प्रशासन की नजरों से बचा हुआ था.
 

3

3/8

जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो मदरसे के लोगों ने टीम को ऊपरी मंजिल पर जाने से रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस बल के साथ अधिकारी ऊपर पहुंचे, जहां टॉयलेट में लड़कियां छिपी मिलीं. 
 

4

4/8

जब अधिकारियों ने मदरसे से संबंधित दस्तावेज मांगे तो कोई भी वैध कागजात नहीं पेश किए जा सके. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी पुष्टि की कि यह मदरसा सर्वे में दर्ज ही नहीं था. 
 

5

5/8

शिक्षिका तकसीम फातिमा ने बताया कि छापेमारी के दौरान छात्राएं घबरा गईं और डर के कारण खुद ही टॉयलेट में जाकर छिप गईं. हालांकि यह सफाई अब भी सवालों के घेरे में है.
 

6

6/8

जिला प्रशासन ने अवैध मदरसे को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही सभी लड़कियों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक भेज दिया गया. 
 

7

7/8

अपर पुलिस अधीक्षक रमणंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर छात्राओं के परिजन या कोई अधिकारी शिकायत करता है, तो केस दर्ज किया जाएगा. 
 

8

8/8

अधिकारियों के अनुसार, यह मदरसा पिछले तीन वर्षों से बिना किसी वैध अनुमति के चल रहा था और सर्वेक्षण में भी शामिल नहीं था, जिससे इसकी कानूनी स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp