लेटेस्ट न्यूज़

मंगल ने बदल ली अपनी राशि, इन पांच राशिवाले लोगों को खूब मिलेगा पैसा

यूपी तक

13 सितंबर की रात मंगल का तुला राशि में प्रवेश होने जा रहा है, जो 27 अक्टूबर 2025 तक रहेगा। यह गोचर देश-दुनिया की राजनीति, आंतरिक अशांति और प्राकृतिक घटनाओं को प्रभावित कर सकता है. कुछ राशियों के लिए यह शुभ है, तो कुछ के लिए सावधानी बरतने का संकेत है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

13 सितंबर की रात मंगल ग्रह कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा, जहां वह 27 अक्टूबर 2025 तक स्थित रहेगा. यह गोचर तुला राशि, जो वायु तत्व से जुड़ी है, में हो रहा है, जबकि मंगल अग्नि तत्व ग्रह है. इस तत्वों का मेल मध्यम प्रभाव देगा, न ही अत्यधिक शुभ और न ही बहुत अशुभ. 
 

2

2/8

मंगल के तुला में आने से उस पर मिथुन राशि में स्थित बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी. साथ ही, मंगल तुला से मेष राशि पर सीधी दृष्टि डालेगा. ग्रहों की यह स्थिति राहु के साथ संयोग बनाकर एक उग्र वातावरण तैयार कर सकती है, जिससे आगजनी, विस्फोट और अप्रत्याशित घटनाओं की संभावना बनती है.
 

3

3/8

मंगल का यह गोचर राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है. देश और दुनिया में यह परिवर्तन राजनीतिक उठापटक, आंतरिक अशांति और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अस्थिरता ला सकता है. कई नेताओं के पद बदल सकते हैं और कुछ को नए अवसर मिल सकते हैं. वायु और अग्नि से जुड़ी प्राकृतिक आपदाएं भी संभव हैं.
 

4

4/8

वृषभ, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए यह गोचर फलदायी सिद्ध हो सकता है. उनके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और सफलता मिलने के अच्छे योग बनेंगे. हालांकि, इन राशियों को छोटी-मोटी चोट या आकस्मिक दुर्घटनाओं को लेकर सतर्क रहना चाहिए. 
 

5

5/8

मेष, मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इनके करियर में प्रेशर बढ़ सकता है और मानसिक तनाव बना रह सकता है. सेहत को लेकर लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए लाइफस्टाइल में अनुशासन बनाए रखना जरूरी होगा. 
 

6

6/8

कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए यह गोचर कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है. पारिवारिक जीवन में तनाव, करियर में अस्थिरता, सर्जरी की स्थिति या अनचाही मुकदमेबाजी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इन राशियों को अत्यधिक सतर्कता और संयम की जरूरत होगी. 
 

7

7/8

जिन राशियों के लिए मंगल का गोचर प्रतिकूल है, वे कुछ ज्योतिषीय उपाय करके राहत पा सकते हैं. रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें, सुबह-शाम संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें, और नियमित रूप से गाय को गुड़ खिलाएं या गुड़ का दान करें. साथ ही, लाल रंग के वस्त्र और वस्तुएं इस दौरान टालें, क्योंकि इससे दुर्घटना या नकारात्मक ऊर्जा का असर बढ़ सकता है.
 

8

8/8

यदि आपको लग रहा है कि यह गोचर आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है, तो किसी विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें. आपकी राशि, कुंडली और ग्रहों की स्थिति को देखकर सटीक उपाय निकाला जा सकता है, जिससे आप इस समय को संतुलित और सुरक्षित ढंग से पार कर सकें.  

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp