आगरा में एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत और साथ में की पूजा, वीडियो हुआ वायरल
आगरा के रामबाबू निषाद की दो पत्नियों शीला और मन्नू देवी ने करवा चौथ पर उनके लिए एक साथ व्रत रखा और पूजा की. दोनों ने मिलकर चांद को अर्घ्य दिया और पति के हाथों से व्रत खोला.
ADVERTISEMENT

1/6
करवा चौथ के मौके पर आगरा के एत्माद्दौला इलाके के नगला बिहारी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक पति की लंबी उम्र के लिए उसकी दो पत्नियों ने साथ में व्रत रखा.

2/6
रामबाबू निषाद की दोनों पत्नियां हैं, शीला और मन्नू देवी. दोनों ही करवा चौथ पर पूरी श्रद्धा के साथ एक ही स्थान पर पूजा करती नजर आईं.

3/6
उन्होंने एक साथ चांद को अर्घ्य दिया और फिर अपने पति रामबाबू के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला. इस पूरे दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

4/6
रामबाबू की पहली शादी शीला देवी से लगभग 10 साल पहले हुई थी, जिनसे उनके बच्चे भी हैं.

5/6
बाद में रामबाबू निषाद का मन मन्नू देवी से प्यार हुआ. यह बात सामने आने पर भी परिवार में कोई कलह नहीं हुई, बल्कि पहली पत्नी शीला देवी ने इस रिश्ते को सहजता से स्वीकार कर लिया.

6/6
इसके बाद रामबाबू ने मन्नू देवी से मंदिर में शादी की और वह मानते हैं कि जहां सच्चा प्यार होता है, वहां कोई विवाद या कलह नहीं होता.